पटना: प्रदेश में बाहुबली विधायक अनंत सिंह का मामला सुर्खियों में है. पटना पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. कोर्ट ने इस मामले में फैसले को सुरक्षित रख लिया है. अब गुरुवार को फैसला सुनाया जाएगा.
अनंत सिंह रिमांड मामले में कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, गुरुवार को आएगा फैसला
पटना पुलिस ने अनंत सिंह को तीन दिनों के रिमांड में लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है.
पटना पुलिस ने अनंत सिंह को तीन दिन की रिमांड में लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दी थी. इस मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.
कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
अनंत सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा कि वीडियोग्राफी के साथ और एक वकील के सामने अनंत सिंह से पूछताछ हो. कुछ घंटों पर उनका मेडिकल जांच भी कराई जाए. इसकी उन्होंने कोर्ट में आग्रह की थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.