बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए IGIMS प्रशासन तैयार, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा टीका

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कल होने वाले टीकाकरण को लेकर वैक्सीन सेंटर में तैयारी पूरी कर ली गई है. संस्थान के निदेशक एनआर विश्वास ने बताया की शनिवार को होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 100 लोगों को टीका दिया जाएगा.

Patna
वैक्सीन सेंटर की तैयारियों में जुटा IGIMS प्रशासन

By

Published : Jan 15, 2021, 5:25 PM IST

पटना: 16 जनवरी यानी कल बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा दिन है. बिहार सहित पूरे भारत में शनिवार को टीकाकरण का काम शुरू होगा. बिहार में 300 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टिका दिया जाएगा. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कल होने वाले टीकाकरण को लेकर वैक्सीन सेंटर की तैयारी पूरी कर ली गई है. संस्थान के निदेशक एनआर विश्वास ने बताया की कल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 100 लोगों को टीका दिया जाएगा.

टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर आईजीआईएमएस में तैयारियां पूरी
ईटीवी टीवी भारत से खास बातचीत में आईजीआईएमएस के डायरेक्टर एनआर विश्वास ने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन सेंटर से जुड़ेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सेंटर में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए कई डेस्क बनाए गए हैं. सबसे पहले टीका लेने वाले लोग गेट पर पहुंचेंगे.

देखें रिपोर्ट.

आईजीआईएमएस में 6 जिलों के लोगों को लगाया जाएगा टीका
एनआर विश्वास ने बताया कि आईजीआईएमएस में संस्थान के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सभी टेक्निकल स्टाफ के साथ-साथ सफाई कर्मियों को भी टीका दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के अन्य 6 जिलों के भी लोगों को आईजीआईएमएस में टीका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार के बाद भी टीकाकरण का काम आईजीआईएमएस के वैक्सीन सेंटर में सुचारू ढंग से जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया लंबी होने के कारण 1 दिन में 100 लोगों को टीका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details