बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Controversy Of CM Nitish Convoy: नीतीश ने अश्विनी चौबे को दिया करारा जवाब, बोले- 'जो करना है करते रहिए..'

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लगातार नीतीश को टारगेट कर रहे हैं. इसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि अश्विनी चौबे क्यों धरना दे रहे हैं? जिसको जो करना है करता रहे.

Controversy Of CM Nitish Convoy
Controversy Of CM Nitish Convoy

By

Published : Jan 19, 2023, 12:47 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

पटना:बक्सर मेंसीएम नीतीश कुमार के काफिले (Controversy Of CM Nitish Convoy ) को पास देने के लिए दो ट्रेनों को 15 मिनट तक आउटर पर रोका गया था. वहीं किसानों के आंदोलन का मुद्दा भी गहराया हुआ है. इन दो ज्वलंत मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सीएम नीतीश पर गाहे बगाहे हमला कर रहे हैं. अश्विनी चौबे ने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसपर नीतीश कुमार ने चुटकी ली है.

पढ़ें-Nitish Samadhan Yatra: भड़के अश्विनी चौबे, पूछा- 'किसके कहने पर CM काफिले के लिए ट्रेन रोकी गयीं'

'बोले सीएम- अश्विनी चौबे को जो करना है करें': दरअसल अश्विनी चौबे ने ऐलान किया है कि जहां- जहां सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा करेंगे वहां पर अश्विनी चौबे धरना प्रदर्शन करेंगे. इसपर नीतीश कुमार ने करारा जवाब दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि काहे के लिए धरना पर बैठे हैं.

"जाकर करें जो करना है. जहां मन करे वहां धरना पर बैठे. इन लोगों को कुछ पता भी है. हम जहां भी जा रहे हैं लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

सीएम ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण करने के बाद ये बातें कहीं. महाराणा प्रताप की मूर्ति का लोकार्पण फ्रेजर रोड गोलंबर के पास किया गया है. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री लेसी सिंह भी मौजूद थीं. महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग लंबे समय से हो रही थी.

अश्विनी चौबे ने थाली पीटकर दी थी नीतीश को चुनौती:अश्विनी चौबे सीएम नीतीश पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इससे पहले बक्सर में भी उन्होंने सीएम पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर बुधवार को बक्सर में थी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश की समाधान यात्रा का अनोखे तरीके से विरोध (Ashwini Choubey opposes Samadhan Yatra) किया था और समाधान यात्रा को व्यवधान यात्रा बताया था. अश्विनी कुमार चौबे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से थाली पीटते हुए नीतीश कुमार को चुनौती दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details