पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में शराबबंदी कानून को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कही थी, जिसे लेकर एनडीए के दिग्गजों ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाया. आज बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह कभी नहीं कही थी कि हम कानून को खत्म कर देंगे. बल्कि हमने कहा था कि हम देखेंगे कि बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद आखिर शराब की तस्करी कैसी हो रही है.
- ''बिहार में शराबबंदी के बीच होम डिलीवरी शराब पहुंचाई जा रही है. और गरीबों को जेल में डाला जा रहा है. जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि आखिर शराब की बिक्री कैसी हो रही है. इसे लेकर कानून की समीझा की जाएगी और जो बेहतर हो सकता है. उस पर विचार किया जाएगा."- शक्ति सिंह गोहिल