बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैंने कभी नहीं कहा शराबबंदी में देंगे छूट' - बोले बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि कानून की समीक्षा करके कानून को ही बदल देंगे, बल्कि कहा था कि इस कानून के लागू होने से समाज को कितना लाभ मिला है और शराब का व्यापार किस हद तक रुक पाया है, इसकी समीक्षा करेंगे.

बिहार
बिहार

By

Published : Oct 24, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 7:00 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में शराबबंदी कानून को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कही थी, जिसे लेकर एनडीए के दिग्गजों ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाया. आज बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह कभी नहीं कही थी कि हम कानून को खत्म कर देंगे. बल्कि हमने कहा था कि हम देखेंगे कि बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद आखिर शराब की तस्करी कैसी हो रही है.

  • ''बिहार में शराबबंदी के बीच होम डिलीवरी शराब पहुंचाई जा रही है. और गरीबों को जेल में डाला जा रहा है. जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि आखिर शराब की बिक्री कैसी हो रही है. इसे लेकर कानून की समीझा की जाएगी और जो बेहतर हो सकता है. उस पर विचार किया जाएगा."- शक्ति सिंह गोहिल

लागू रहेगा शराबबंदी कानून: कांग्रेस
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू कर, सरकार की मंशा है कि अमीरों को शराब पिलाओ और गरीबों को जेल में डालो. शराबबंदी को कांग्रेस ऐसा कानून बनाएंगा, जिससे अमीरों के लिए भी शराब उपलब्ध नहीं होगी. शराब के अवैध कारोबार में पैरलर इकोनॉमी खड़ी हो गई है, उसे समाप्त करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, शराब बंदी कानून लागू रहेगा.

देखें वीडियो

कांग्रेस के घोषणापत्र में बिहार में शराब बंदी की समीक्षा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा:

  • "शराब बंदी पर समीक्षा की बात गलत नहीं है. शराब बंदी है तो देखना होगा शराब की तस्करी हो रही है कि नहीं. शराब घर घर तक पहुंच रही है, यदि यह सब हो रहा है तो इसे रोकने के लिए समीक्षा करनी ही चाहिए."
Last Updated : Oct 24, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details