बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बिहार क्रांति महासम्मेलन: हरीश रावत बोले - चौपट अर्थव्यवस्था है मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि

चुनावी साल में राजनीतिक दल वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पहुंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस की ओर से वर्चुअल बिहार क्रांति महासम्मेलन में राष्ट्रीय नेताओं ने सारण और वैशाली के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया.

patna
patna

By

Published : Sep 15, 2020, 5:47 PM IST

पटना: कोरोना और बाढ़ की त्रासदी के बीच चुनाव की तैयारियां जारी हैं. वर्चुअल तरीके से सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के बिहार क्रांति महासम्मेलन में दिल्ली और पटना स्थित मंच से राष्ट्रीय नेताओं ने विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. मुख्य वक्ता के तौर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के महासचिव प्रभारी हरीश रावत उपस्थित रहे. उन्होंने सारण और वैशाली के कार्यकर्त्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हरीश रावत ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इसे उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया.

वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया था. अब उन्हें कोरोना का बहाना मिल गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वैश्विक मंदी के बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना चीन सहित तमाम शत्रु देशों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए काफी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी घुसपैठ की कोशिशों को नकारा था. लेकिन आज घुसपैठ की खबरें आ रही हैं तो उनको स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने देश को धोखे में रखा है.

नीतीश कुमार पर भड़के कांग्रेस नेता
बिहार क्रांति महासम्मेलन के दौरान विधायक सह बिहार स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य काजी निजामुद्दीन ने कहा कि लोकतंत्र का अपहरण करने वाले नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री की तरह झूठी घोषणाएं करने में माहिर हो चुके हैं. हर कदम पर दोनों नेता बिहार के लोगों को छलने का काम किया है. लोगों को बांटकर वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं. कोरोना काल में बिहार के लोगों के साथ सबसे ज्यादा दुर्व्यवहार देखने को मिला. इस पर बिहार सरकार मौन साधे रही. उन्होंने आह्वान किया कि जो किसानों, युवाओं, उद्योग और रोजगार की बात करें वैसे लोगों को चुनने का काम करें.

'झूठ बोलते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
वहीं, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वर्चुअल सम्मेलन में लगातार तीन घंटे झूठ बोलने का काम किया. नीतीश कुमार जब बिहार में शराबबंदी पर अपनी उपलब्धि गिना रहे थे तब उनके भाषण स्थल से कुछ ही दूरी पर शराब माफिया बिहार पुलिस के जवानों को पीटा रहे थे. 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करके नौकरी छिनने वाले ये लोग खुद अपनी पीठ थपथपाने का काम करते हैं. कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक अशोक राम ने कहा कि वैशाली लोकतंत्र को जन्म देने वाली भूमि है. वहां जिस तरह का विकास होना चाहिए, उस तरह से विकास नहीं हो सका. बिहार में गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी और वैशाली का पूरा समर्थन हमें मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details