बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार दारोगा बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन, अभ्यर्थी बोले- करेंट अफेयर्स से ज्यादा थे प्रश्न

राजधानी पटना में दारोगा के 2446 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या होने के कारण इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित की जा रही है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 22, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:12 PM IST

पटना:राज्य में दारोगा के 2446 पदों के लिए बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों पर दारोगा अभ्यर्थियों की काफी भीड़ है. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न का लेवल ठीक था. करेंट अफेयर्स से बहुत ज्यादा प्रश्न थे.

परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या होने के कारण इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित की गई है. बता दें कि दारोगा बहाली के लिए प्री परीक्षा 200 नंबरों का होता है. जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा के प्रश्न पत्र में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से प्रश्न होते हैं.

पेश है रिपोर्ट

छात्रों ने बताया प्रश्न के लेवल हैं ठीक-ठाक
राजधानी के मिलर हाई स्कूल में प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न का लेवल मध्यम था. परीक्षार्थी कुणाल ने बताया कि प्रश्न ना ज्यादा हार्ड है और ना ही ज्यादा आसान. वहीं, दूसरे अभ्यर्थी राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें प्रश्न बहुत आसान लगे. उन्होंने कहा कि करंट अफेयर्स से बहुत ज्यादा क्वेश्चन थे. एनसिएंट हिस्ट्री से मात्र दो-तीन ही प्रश्न पूछे गए थे. साथ ही परीक्षार्थी श्रीकांत ने बताया कि प्रश्नपत्र ठीक-ठाक थे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details