बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Boat Accident In Patna : मनेर में दो नावों की आमने-सामने की टक्कर, कई मजदूरों के डूबने की आशंका

पटना के मनेर में दो नावों के बीच टक्कर हो गई. इसमें एक नाव पर सवार कई मजदूर के डूबने की आशंका है. सभी लापता मजदूरों की तलाश जारी है. हालांकि प्रशासन ने घटना के बारे में जानकारी से इंकार कर दिया है.

मनेर में नाव हादसा
मनेर में नाव हादसा

By

Published : Jan 22, 2023, 2:20 PM IST

पटना:बिहार में इन दिनों लगातार अवैध बालू खनन को लेकर हादसे सामने आ रहे हैं. एक बार फिर राजधानी पटना से सटे मनेर इलाके में अवैध बालू खनन में लगे दो नावों की आमने सामने टक्कर हो गई (collision between two boats in Son river). जहां एक नाव पर बालू लदा था जबकि एक नाव मजदूरों से भरा था. एक नाव गोता खाकर सोन नदी में डूब गई. पूरी घटना मनेर थानाक्षेत्र के रामपुर दियरा इलाके की है.

ये भी पढ़ें- मनेर में नाव हादसा: 14 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूबी, सात लापता

सोन नदी में नाव हादसा:सोन नदी में रविवार की अहले सुबह दो नावों की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक नाव गोता खाकर सोन नदी में मजदूरों के साथ डूब गई. हालांकि इस घटना में बालू लदी नाव बच गयी. डूबे नाव पर करीब एक दर्जन मजदूर सवार थे. जोकि सोन नदी में डूबकर लापता हो गए. ग्रामीणों के अनुसार लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के बताए जा रहे हैं. इधर अबतक स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना को लेकर अंजान है. पुलिस प्रशासन ने हादसे की पुष्टी नहीं की है.

दो नावों में भीषण टक्कर: बता दें कि मनेर थानाक्षेत्र के सुअरमरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में नाविकों के द्वारा प्रतिबन्ध के बावजूद अवैध बालू खनन की जा रही है. जिसके बाद भी प्रशासन इसपर गंभीरता नही दिखा रही है. जिसके कारण आए दिन नाव दुर्घटना हो रही है. ज्ञात हो कि बीते 30 दिसंबर 2022 को मनेर थानाक्षेत्र के महावीर टोला घाट के पास बालू लदी एक नाव डूब गई थी. जिसमें अब तक 6 मजदूर ब्रह्मचारी गांव के रहने वाले लापता है. अब एक बार फिर मनेर के रामपुर दियारा सोन नदी घाट की.

प्रशासन को नहीं है मामले की जानकारी: हालांकि, आज जिस तरह से रविवार की अहले सुबह नाव हादसा हुआ है. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन पुष्टि नहीं कर रही है और प्रशासन भी इस घटना से अज्ञान है. वहीं जब इस घटना को लेकर मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर घटना को लेकर इनकार किया और कहा कि इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है और ना ही ग्रामीण थाना पहुंचकर बताया है. फिलहाल अगर ऐसी कोई घटना सामने आती है तो जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details