पटना(मोकामा):चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पूरे बिहार में आचार संहिता लागू है. इस बीच मोकामा प्रखंड कार्यालय पर अपनी कई मांगों को लेकर हंगामा कर रही तकरीबन 100 महिलाओं और एक प्रेरक पर मामला दर्ज हुआ है.
मोकामा: महिलाओं ने किया प्रखंड कार्यालय में हंगामा, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
अपनी मांगों के लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही महिलाओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. बीडीओ ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन के मामले पर बीडीओ ने कार्रवाई की है. बीडीओ मनोज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि प्रखंड की बरहपुर पंचायत की लगभग सौ महिलाओं ने बीडीओ मनोज कुमार का घेराव किया और हंगामा भी किया.
मोकामा थाना में मामला दर्ज
बता दें कि सभी महिलाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. उन्होंने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन समेत अन्य कई मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सामने बवाल काटा. इस मामले को लेकर बीडीओ मनोज कुमार ने मोकामा थाना में मामला दर्ज करा दिया है.