पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने सोमवार को बिहार संग्रहालय (Bihar Museum) का भ्रमण किया. सीएम ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने अध्ययन केन्द्र, दीर्घा, बाल दीर्घा, वन्य जीव, विभिन्न राजवंशों के इतिहास सहित सिक्के, मूर्ति, अन्य अवशेषों का बारीकी से अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली. सीएम के परामर्शी सह बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को बिहार संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं के प्रदर्शों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से भी यहां के प्रदर्शों के संबंध में भी लोग अवगत हो सकते हैं, इसकी भी व्यवस्था की गयी है.
ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट के समय राजस्व वसूली में पिछड़ा, केंद्र पर निर्भर बिहार को 'आत्मनिर्भर' बनाने के लिए एक्शन प्लान की दरकार
संस्कृति और विरासत बिहार की पूंजी: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति और विरासत बिहार की पूंजी (Culture and Heritage Capital of Bihar) रही है. प्रदर्शों को ठीक ढंग से सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था की जाए. बिहार के समृद्ध इतिहास को नई पीढ़ी को जानकारी देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बिहार संग्रहालय बनाया गया है. पुरातात्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण अवशेषों को यहां सुरक्षित रखा गया है ताकि बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में एक-एक चीज की जानकारी लोगों को मिल सके.