बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने बिहार संग्रहालय का किया निरीक्षण, कहा- संस्कृति और विरासत बिहार की पूंजी

सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय का निरीक्षण किया (Nitish Kumar inspects Bihar Museum) है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति और विरासत बिहार की पूंजी (Culture and Heritage Capital of Bihar) रही है. इसलिए सभी प्रदर्शों के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में विस्तृत रूप से लिखवाएं ताकि लोगों को एक-एक चीज की जानकारी सहज ढंग से मिल सके.

नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय का निरीक्षण किया
नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय का निरीक्षण किया

By

Published : Mar 28, 2022, 11:00 PM IST

पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने सोमवार को बिहार संग्रहालय (Bihar Museum) का भ्रमण किया. सीएम ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने अध्ययन केन्द्र, दीर्घा, बाल दीर्घा, वन्य जीव, विभिन्न राजवंशों के इतिहास सहित सिक्के, मूर्ति, अन्य अवशेषों का बारीकी से अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली. सीएम के परामर्शी सह बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को बिहार संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं के प्रदर्शों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से भी यहां के प्रदर्शों के संबंध में भी लोग अवगत हो सकते हैं, इसकी भी व्यवस्था की गयी है.

ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट के समय राजस्व वसूली में पिछड़ा, केंद्र पर निर्भर बिहार को 'आत्मनिर्भर' बनाने के लिए एक्शन प्लान की दरकार

संस्कृति और विरासत बिहार की पूंजी: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति और विरासत बिहार की पूंजी (Culture and Heritage Capital of Bihar) रही है. प्रदर्शों को ठीक ढंग से सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था की जाए. बिहार के समृद्ध इतिहास को नई पीढ़ी को जानकारी देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बिहार संग्रहालय बनाया गया है. पुरातात्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण अवशेषों को यहां सुरक्षित रखा गया है ताकि बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में एक-एक चीज की जानकारी लोगों को मिल सके.

नई पीढ़ी को जानकारी मुहैया कराएं: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी प्रदर्शों के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में विस्तृत रूप से लिखवायें ताकि लोगों को एक-एक चीज की जानकारी सहज ढंग से मिल सके. जो भी अवशेष यहां रखे गए हैं, वो कहां से मिले हैं, उनका काल खण्ड क्या है, उनसे संबंधित ऐतिहासिक तथ्य क्या हैं, इन सब चीजों के बारे में ठीक ढंग से बड़े अक्षरों में लिखवाएं ताकि नई पीढ़ी उसे देखने के साथ-साथ पूरी तरह समझ सके और उन्हें अपने पौराणिक इतिहास के बारे में आइडिया मिल सके. नई पीढ़ी को बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने के बाद उन्हें काफी प्रसन्नता होगी.

शिक्षा मंत्री समेत तमाम लोग मौजूद: निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के परामर्शी सह बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:वो छोटी चूक जिससे नहीं बच पाए नीतीश और नरेंद्र मोदी.. हर बार टूटता है बिहार का भरोसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details