बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS अस्पताल के नए भवन का CM ने किया शिलान्यास, 2500 बेड की होगी सुविधा

मुख्यमंत्री ने IGIMS को पूरी आर्थिक मदद पहुंचाने की बात भी कही है. मौके पर उन्होंने डायरेक्टर को निर्देश भी दिया कि अस्पताल में केवल इलाज नहीं बल्कि अनुसंधान भी कीजिए.

शिलान्यास करने पहुंचे सीएम

By

Published : Jun 11, 2019, 5:06 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IGIMS के नए भवन का शिलान्यास करते हुए राज्यभर के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश ने कहा कि IGIMS को ढाई हजार बेड का अस्पताल बनाएंगे. साथ ही PMCH में 5400 बेड लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने IGIMS को पूरी आर्थिक मदद पहुंचाने की बात भी कही है. मौके पर उन्होंने डायरेक्टर को निर्देश भी दिया कि अस्पताल में केवल इलाज नहीं बल्कि अनुसंधान भी कीजिए.

वर्तमान में हैं 800 मरीजों की जगह
पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल IGIMS में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2500 बेड के भवन के निर्माण का शिलान्यास किया. भवन तकरीबन 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि IGIMS में स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी. यह सरकार की जिम्मेदारी है. बता दें कि यह अस्पताल अभी 800 मरीजों के लिए है. अब इसे 2500 मरीजों के लिए बनाने की तैयारी चल रही है. मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे.

शिलान्यास करने पहुंचे सीएम

'AIIMS जैसा हो IGIMS'
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जब सत्ता में आये थे, तो बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी. एक महीने में 39 मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आते थे. लेकिन, अब एक महीने में 10 हजार से अधिक मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आ रहे हैं. सीएम ने IGIMS को AIIMS के तर्ज पर विकसित करने की इच्छा जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details