बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बिहार कैबिनेट बैठक में 35 एजेंडों पर मुहर, विधायकों को बड़ा तोहफा

बिहार के सीएम सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में 35 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है, जिसमें विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ोतरी, दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की बहाली, सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के साथ साथ सिमरिया धाम में उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रिवरफ्रंट का विकास जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 9:21 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में कई फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक में एक साथ 35 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है, जिसमें विधायक भत्तो से लेकर दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की बहाली योजनाओं पर मुहर लगाई गई. बैठक में यह निर्णय लेने के बाद से विधायक को कई लाभ मिलने वाला है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा अन्य मंत्री और अधिकारी मौजद रहे.

यह भी पढ़ेंःBihar News : मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी पर परिवाद दर्ज, RSS के खिलाफ दिया था विवादित बयान

विधायकों के भत्ते में की गई बढ़ोतरीः मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडे पर मुहर लगाई गई. बैठक में सबसे बड़ा फैसला लिया गया, उसमें बिहार के विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है. बैठक में यह जानकारी दी गई है कि विधायकों को हर महीने वेतन भत्ते 35 से 40000 बढ़ जाएगा इससे विधायकों को अब हर महीने 270000 से अधिक की राशि प्राप्त होगी. इस तरह का भत्ता बढ़ने से विधायक को लाभ होगा.


दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की बहालीः कैबिनेट में शिक्षा विभाग की योजना पर भी मुहर लगाई गई है, जिसमें 7000 दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की बहाली को लेकर फैसला लिया गया है. जिसमें चर्चा की गई है कि जल्द ही 7000 दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की बहाली की जाएगी. इसके अलावा सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण की योजना पर भी मुहर लगाई गई है. जल संसाधन विभाग की योजना में मिथिला वासियों की लोक आस्था के प्रमुख केंद्र सिमरिया धाम में उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रिवरफ्रंट का विकास किया जाएगा. इससे छठ के समय श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details