पटना:सासाराम में चुनावी सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने कहा कि आखरी सांस तक रामविलास पासवान हमारे साथ काम करते रहे.
चुनावी सभा के दौरान रामविलास पासवान को याद करने पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. चिराग ने ट्वीट कर लिखा कि...
" आदरणीय पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रधांजलि देते है. यह कहना कि पापा की आखरी सांस तक वे साथ थे, मुझे भावुक कर गया. एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है, पापा के प्रति प्रधानमंत्री का यह स्नेह और सम्मान देख कर अच्छा लगा. प्रधानमंत्री का धन्यवाद."- चिराग पासवान, राषट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम के डेहरी ऑन सोन में जनता को संबोधित किया. वहीं, जनसभा के दौरान इशारों-इशारों में यह भी बता दिया कि एनडीए में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी पार्टी ही साथ में मिलकर चुनाव लड़ रही है.
किसानों को बिचौलियों, दलालों से बचाने का फैसला
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था. कांग्रेस पर परोक्ष प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे.
'भारत को कमजोर करने की साजिश'
उन्होंने कहा कि जब-जब, बिचौलियों और दलालों पर चोट की जाती है, तब-तब ये तिलमिला जाते हैं, बौखला जाते हैं. आज हालत यह हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते.
3 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि पीएम मोदी ने बिहार में तीन जगहों पर चुनावी जनसभा की. सासाराम, गया और भागलपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं विरोध पर सियासी हमला बोला.
- पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा.
- दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए होगा.
- तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा.
- वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.