बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया नमन

महापरिनिर्वाण दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन किया. भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सीएम आवास पर महापरिनिर्वाण दिवस
सीएम आवास पर महापरिनिर्वाण दिवस

By

Published : Dec 6, 2020, 4:47 PM IST

पटना: भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को देश के साथ ही प्रदेश में भी याद किया जा रहा है. उनके बताये मार्ग पर चलने की लोग आज कसम खा रहे हैं. पूरे प्रदेश में आज संविधान निर्माता के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है.

सीएम ने संविधान निर्माता को किया नमन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कोरोना के कारण सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी.

महापरिनिर्वाण दिवस पर पुण्य स्मरण
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री , प्रदेश महासचिव हेमलता पासवान सहित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं सीतामढ़ी में शिक्षक संघ ने भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. जदयू कार्यालय में भी बाबा साहेब को याद किया गया. इधर नवादा जिले के कौआकोल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए. खगड़िया बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में भी भारतीय संविधान निर्माता का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details