पटना:ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने 18 वर्ष के ऊपर के सभी दवा विक्रेताओं, फार्मासिस्ट स्टाफ के सदस्यों को कोविड वॉरियर घोषित कर उनका वैक्सीनेशनप्रारंभ करने की मांग की है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं गया तो देश के समस्त दवा विक्रेता लॉकडाउन में अन्य व्यापारियों के साथ शामिल होने पर मजबूर होंगे. दुकान बंद कर देंगे. बता दें कि यह 9.40 लाख केमिस्टों का देशव्यापी संगठन है.
ये भी पढ़ें :डब्लूएचओ ने दिये 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : मंगल पांडेय
दवा विक्रेताओं का महत्वपूर्ण योगदान
अध्यक्ष जेएस शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि देश का प्रत्येक केमिस्ट तमाम कोरोना के खतरों के बावजूद पीड़ित मानवता की सेवा के लिए निरंतर दवा उपलब्धता करवा रहे हैं. दवा विक्रेताओं का महत्व डॉक्टर नर्स, हॉस्पिटल, स्टाफ और सफाई कर्मचारियों से कम नहीं आंका जा सकता है. वे तमाम लॉकडाउन और अनेक प्रतिबंधों के बावजूद सभी प्रकार के खतरों से रूबरू होते हुए मैदान में डटे हुए हैं.