बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑडियो वायरल मामले में अनंत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर

मोकामा विधायक अनंत सिंह के ऑडियो वायरल मामले में पंडारक थाना के कांड संख्या 75/19 में प्रभारी वशिष्ठ रमन ने 231 पन्नों की चार्जशीट बाढ़ कोर्ट में दाखिल किया. चार्जशीट में भोला सिंह और उसके भाई की हत्या की साजिश की रिकॉर्डिंग और एफएलसी जांच रिपोर्ट सहित कई तथ्यों को जमा किया गया.

मोकामा विधायक अनंत सिंह

By

Published : Oct 23, 2019, 1:50 PM IST

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कानून में जकड़ने की पुलिस ने पुरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को अनंत सिंह को बेऊर से भागलपुर शिफ्ट किया गया. इधर बुधवार को पुलिस ने अनंत सिंह को एक और झटका दिया है. हत्या की साजिश रचने के मामले में विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है.

अनंत सिंह के ऑडियो वायरल मामले में पंडारक थाना के कांड संख्या 75/19 में प्रभारी वशिष्ठ रमन ने 231 पन्नों की चार्जशीट बाढ़ कोर्ट में दाखिल किया. इस चार्जशीट में अनंत सिंह का सुपारी किलर से बातचीत की पूरी विस्तृत चर्चा की गयी है और एफएलसी के रिपोर्ट सहित गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकृति बयान और हथियार बरामद को ठोस सबूत बनाया गया है. अनुसंधानकर्ता द्वारा तैयार केस डायरी को वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने समीक्षा की है.

मामले की जानकारी देतीं एएसपी लिपि सिंह

क्या कहा एएसपी ने?

इधर, एएसपी लिपि संह ने कहा कि पहले ही 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है. आज अनंत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. अन्य दो आरोपियों को लेकर अनसंधान जारी है.

विधायक अनंत सिंह ने हत्या की रची थीं साजिश
विधायक अनंत सिंह ने कुख्यात भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रची थी. इसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें विधायक पूरी प्लानिंग के बारे में बताते हैं. वो अपराधी भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह को निशाना ही बनाने वाले थे की बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह को जानकारी हाथ लग गयी और छापेमारी कर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकृति बयान में विधायक अनंत सिंह और विकास सिंह का नाम लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details