पटना: राजधानी पटना धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में आगामी 19 अप्रैल को पैक्स उपचुनावकी वोटिंग होनी (Patna PACS by election on April 19) है. जिसको लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार को लेकर जनसंपर्क अभियान किया.
ये भी पढ़ें: PACS Election 2023: पूर्व MLA धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा चुनावी मैदान में, प्रचार अभियान हुआ तेज
गांव गांव में जनसंपर्क अभियान:धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में पैक्स उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार किया. गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान सुबह से लेकर शाम तक देखा गया. आपको बता दें इस बार चुनावी मैदान में कई दिग्गज राजनीतिक हस्ती चुनावी मैदान में हैं.
सांडा पंचायत में 608 मतदाता :मसौढ़ी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा चुनावी मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर धनरूआ प्रखंड के पूर्व प्रमुख योगेश्वर प्रसाद के भाई अशोक यादव चुनावी मैदान में हैं. इधर अंदरखाने से शोर है कि इस चुनाव में लड़ाई सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने की है. यही दोनों उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर है. पूरे सांडा पंचायत में 608 मतदाता हैं जो उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे.
सुबह से लेकर शाम तक रैली का माहौल:चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सांडा पंचायत के विभिन्न गांव में सुबह से लेकर शाम तक रैली का माहौल रहा. सभी उम्मीदवार अपने पूरे दमखम के साथ जन समर्थकों के साथ घूमते दिखे और वोट मांगते दिखे. बताया जाता है कि सांडा पंचायत में मसौढ़ी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे धर्मेंद्र प्रसाद बिहार कृषि साख प्राथमिक सेवा का अध्यक्ष पद पर रहे थे. असमय उनकी मृत्यु हो जाने के बाद वह पद खाली था. ऐसे में उपचुनाव कराया जा रहा है.