पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) के लिए चुनावी शोर थम चुका है. बुधवार की शाम 4 बजे ही प्रचार समाप्त हो गया है. इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. अंतिम दिन भी सभी दलों ने जोर लगाया और अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में कई रैलियां और जनसभाएं कीं.
ये भी पढ़ें: लालू ने नीतीश पर लगाया धोखा का आरोप, कहा- मैंने 2015 में तेजस्वी के बदले उन्हें बनाया CM
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान से 72 घंटे पहले ही प्रचार समाप्त हो गया है. हालांकि पहले मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त होता रहा है, लेकिन हाल ही में आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर समय सीमा को बढ़ाकर 48 घंटे की जगह 72 घंटे कर दिया है.
इसी नए निर्देश के मुताबिक तारापुर और कुशेश्वरस्थान में भी बुधवार शाम 4 बजे प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह की सभा या रैली नहीं कर सकेंगे. आपको बताएं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ही चुनाव प्रचार की समय सीमा में परिवर्तन कर दिया गया था. प्रचार की समय सीमा को बढ़ाकर 48 घंटे की जगह 72 घंटे कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बोले बिहार BJP अध्यक्ष- लालू-तेजस्वी के दावों में दम नहीं, उपचुनाव के बाद भी नहीं बनेगी RJD की सरकार
आपको बताएं कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होना है. दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी.
जेडीयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव: कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा का आरोप- कुशेश्वरस्थान में जदयू के मंत्री बांट रहे पैसा
2020 के विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान में 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में 1 लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में 53980 (39.55%) वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 (34.26 प्रतिशत) वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर एलजेपी (LJP) की पूनम कुमारी रहीं, उन्हें 13362 (9.79 %) वोट मिले थे.
वहीं, तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.