बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतिम दौर में छठे चरण का चुनाव प्रचार, कोई ढोलबजा तो कोई मोमबत्ती जलाकर वोटरों को लुभा रहे

मसौढ़ी में छठे चरण का चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है. यहां पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए चुनाव होना है. जबकि मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत में चुनाव होगा. दोनों जगहों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं. यहां 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

पंचायच चुनाव
पंचायच चुनाव

By

Published : Oct 30, 2021, 9:33 AM IST

पटनाःमसौढ़ी में छठे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर हो रहा चुनाव प्रचार (Elections Campaign) अंतिम दौर में है. ऐसे में हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटा है. कोई ढोल बजा कर वोट मांग रहा है तो कोई मोमबत्ती दिखाकर वोट मांग रहा है. कोई साइकिल चलाकर वोट मांग रहा है. हर प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्ह को दिखाते हुए वोट मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें:OCR तकनीक से पंचायत चुनाव की मतगणना, पारदर्शिता के साथ-साथ रिकॉर्ड भी मौजूद

छठे चरण में पटना जिला के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में चुनाव होना है. जिसको लेकर आगामी 3 नवंबर को यहां मतदान होंगे. ऐसे में हर प्रत्याशी गांव-गांव में अपनी अंतिम ताकत झोंकने में लगे हुए है. सुबह से शाम तक प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से वोट मांग रहा है. कोई ढोल बजाकर अपना चुनाव चिन्ह को दिखा रहा है, तो कोई मोमबत्ती जलाकर अंधेरा दूर भगाने की बात कर रहा है.

देखें वीडियो

कोई साइकिल चलाकर तो कोई गेहूं की बाली काटकर किसान होने का दावा करता दिख रहा है. ऐसे में हर प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने में लगे हैं और कई तरह के वायदे और दावे करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी में 17 पंचायत के लिए 249 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और यहां तकरीबन डेढ़ लाख मतदाता है.

मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत में 245 वार्ड हैं, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्यों की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241 एवं पंच 159 है. प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में बांटा गया गया है. प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इस प्रकार मसौढ़ी में 17 सेक्टर 34 सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी की संख्या 137 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें:JARVIS स्मार्ट मॉनिटरिंग से होगी बिहार में पंचायत चुनाव की मतगणना, गलती होने पर करेगा अलर्ट

वहीं, पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 165 वार्ड है. जिसमें पंचायत समिति की संख्या 18, जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 1,63,93 के लिए मतदान होना है. कुल मतदान केंद्र की संख्या 174 है, जिसमें मूल मतदान केंद्र 165 और सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केंद्र तीन हैं. यहां धारा 107 के तहत अब तक 1517 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी एक्ट में 7 व्यक्तियों को नामित किया गया है. अब तक 600 से अधिक लीटर शराब बरामद की गई है.

बता दें कि छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो गयी थी. उसके बाद मतदाता चुनाव प्रचार में जुट गए. इस चरण में कुल 82 हजार 280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें 37 हजार 989 पुरुष और 44 हजार 291 महिला उम्मीदवार हैं. छठे चरण में 37 जिलों में चुनाव होंगे जिसमें 56 प्रखंड शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details