पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी भर्ती (Recruitment for Posts of Assistant Public Sanitation Management Officer) का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -बिहार में 1632 सिपाही चालकों का चयन, 1722 पदों पर निकाली गई थी 2019 में भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. बीपीएससी के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 286 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी और सभी प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तारीख 24 फरवरी होगी.
अगर आप अभी असिस्टेंट पब्लिक सैनिटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के पद पर आवेदन (Sarkari Naukri 2022) करना चाहते हैं, तो आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन लिंक के जरिए 17 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं. इसी वेबसाइट पर नियुक्ति और आवेदन की शर्तों से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई है. वही आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर के पद पर बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को होगा.
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को पटना जिला मुख्यालय में 12 से 2 के बीच पीटी परीक्षा का आयोजन होगा. आयोग की वेबसाइट पर एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा. आर्ट एंड कल्चर पदाधिकारी के 38 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पिछले साल फरवरी में लिए गए थे.
वेबसाइट का लिंक, यहां क्लिक करें
http://www.bpsc.bih.nic.in/
आवेदन के लिए योग्यता:
रसायन शास्त्र/ पर्यावरण विज्ञान में स्नातक या रसायन/सिविल/पर्यावरण विज्ञान/ लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग / जैव प्रावैद्यिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग / बीटेक की डिग्री या प्लानिंग / आर्किटेक्टर में बैचलर की डिग्री.