पटना/मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच विवाद और सीबीआई जांच की बढ़ती मांग को लेकर आज बांम्बे हाईकोर्ट एक याचिका पर सुनवाई करेगा.
बता दें कि बांम्बे हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच एक जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई है.
सुशांत के पिता के दावे को मुंबई पुलिस ने नकारा
सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कल दावा किया था कि जान को खतरा होने के बारे में पहले ही सुशांत ने मुंबई पुलिस को बता दिया था. हालांकि, इस दावे पर मुंबई पुलिस ने कहा कि परिवार ने फरवरी में ऐसी कोई शिकायत नहीं की थी.
IPS विनय तिवारी आइसोलेशन में
वहीं, केस की जांच करने पहुंचे बिहार पुलिस अधिकारी विनय तिवारी को आइसोलेशन में रखा गया है. इसपर काफी विवाद हुआ. इसपर बीएमसी ने सोमवार को कहा कि वह कोविड के मद्देनजर मौजूदा मानदंडों के अनुसार आइसोलेशन में रखे गए हैं.
पटना IG संजय सिंह ने BMC कमिश्नर को लिखा आपत्ति पत्र
उधर, पटना आईजी संजय सिंह ने BMC कमिश्नर इकबाल चहल को लिखा आपत्ति पत्र लिखा है. एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन करने पर आपत्ति जताई है.
जो हुआ, वो ठीक नहीं हुआ: नीतीश कुमार
अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएस विनय तिवारी मामले में कहा कि ये राजनीतिक नहीं है और जो हुआ, वो ठीक नहीं हुआ. इसको लेकर बिहार डीजीपी वहां के अधिकारियों से बात करेंगे.