पटना: कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का गुट जी-23 की बैठक (Congress G-23 Meeting) के बाद बिहार भाजपा प्रदेश प्रवक्तानिखिल आनंद (Nikhil Anand Attacked Congress) ने इस पर चुटकी ली है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अब कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता है. देश की जनता सब कुछ जान चुकी है. कांग्रेस का मोरल करेज पूरे देश से खत्म हो चुका है. अगर एक साथ काफी फ्यूज बल्ब को रख दिया जाए तो उससे कुछ नहीं होगा.
पढ़ें- पांच राज्यों में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के जी 23 नेताओं की बैठक
निखिल आनंद का कांग्रेस पर हमला: भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से पांच राज्यों में कांग्रेस बुरी तरह से हारी है, इससे साफ हो चुका है कि देश की जनता कांग्रेस को नहीं चाहती है. पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा, हार के बाद राहुल गांधी ने अपना इस्तीफा दिया. उसके बाद पांच राज्यों में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा और बुरी तरह से हारी. बैठक करने से अब कुछ नहीं हो सकता है.
पढ़ें- इस बार भी मुख्यमंत्री आवास पर पसरा है सन्नाटा, जानें CM नीतीश कुमार ने क्यों नहीं मनाई होली..
"देश की जनता सब कुछ जानती है. देश एवं प्रदेश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है और जनता भी विकास चाहती है इसलिए पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है. कांग्रेस पार्टी वो पार्टी हो चुकी है कि प्रदेश के स्थानीय पार्टियों के साथ पिछलग्गू का कार्य कर रही है. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इससे साफ हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. बुजुर्ग सोनिया गांधी के कंधे पर कांग्रेस पार्टी चल रही है. इसलिए कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता. आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस बुरी तरह से हारेगी."- डॉ निखिल आनंद, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, बिहार
पढ़ें- Happy Holi: ये वृंदावन नहीं.. समस्तीपुर का भिरहा गांव है, होली देख मत होइएगा कन्फ्यूज
G-23 नेताओं की बैठक:गौरतलब हो कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बड़ी हार के बाद पार्टी की जी-23 की बैठक हुई. समूह ने गांधी परिवार के करीबी नेताओं को बड़े पदों से हटाने को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे. गुलाम नबी आजाद के घर पर हुई इस बैठक में समूह ने पार्टी को पूर्ण जीवित करने के लिए गांधी परिवार के करीबी नेताओं को पद से हटाने की बात रखी थी. देखना होगा कि इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी का अगला निर्णय क्या होता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP