पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब लोगों को डराने लगी है. संक्रमण की गति हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8690 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. सरकार ने भी संक्रमण को रोकने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.
BJP प्रवक्ता की अपील, कोरोना को लेकर संयम बरतने की जरूरत, हर व्यक्ति करे गाइडलाइन का पालन
बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं आने-जाने और खान-पान में सावधानी और संयम बरतने की जरूरत है.
'मौजूदा स्थिति में कोरोना ने पूरे दुनिया और देश में तबाही मचा दिया है. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी करोना तेजी से ब्लास्ट कर रहा है. दो गज दूरी, मास्क, भीड़-भाड़ से बचाव और बार-बार हाथ पैर और मुंह को साबुन से सफाई करना जरूरी बन गया है': मृत्युंजय झा, बीजेपी प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं
बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा किआने-जाने और खान-पान में सावधानी और संयम बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मास्क, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है. साबुन से हाथ धोएं. बाहर से लेकर आने वाली चीजों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के बाद हीे इस्तेमाल करें.