बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोली BJP- दुष्कर्म के आरोपियों को मिलनी चाहिए यही सजा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह दुष्कर्म के आरोपियों को हैदराबाद में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है, निश्चित तौर पर यह जरूरी था. उन्होंने कहा कि पुलिस के इस कदम के बाद वैसे अपराधियों में खौफ होगा जो कानून को खुली चुनौती देते हैं.

patna
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी

By

Published : Dec 6, 2019, 1:16 PM IST

पटना: हैदराबाद में वेटनरी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. सभी इसकी सराहना कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने भी हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ की है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह दुष्कर्म के आरोपियों को हैदराबाद में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है, निश्चित तौर पर यह जरूरी था. उन्होंने कहा कि पुलिस के इस कदम के बाद वैसे अपराधियों में खौफ होगा जो कानून को खुली चुनौती देते हैं.

बयान देते बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी

'दुष्कर्म के आरोपियों के यहीं सजा मिलनी चाहिए'
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को यहीं सजा मिलनी चाहिए. अजफर शम्सी ने कहा कि अपराधियों में खौफ नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है, अगर इस तरह के एनकाउंटर होने शुरू हो जाएंगे तो निश्चित तौर पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत कोई भी नहीं करेगा.

'प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कदम बेहद जरूरी'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हैदराबाद की इस घटना के बाद पूरे देश के लोग मर्माहत हुए थे. निश्चित तौर पर पुलिस ने बहुत ही अच्छा काम किया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कदम भी बहुत जरूरी है. ऐसा होने से महिलाओं में भी कॉन्फिडेंस बैठेगा. उन्हें भी लगेगा कि देश में कानून सख्त है और कानून हमारी हिफाजत कर रहा है. साथ ही वैसे लोग जो इस तरह के घटना का अंजाम देते हैं उनका भी मनोबल गिरेगा और वो कानून से डरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details