बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP ने चलाया सदस्यता अभियान, नेता बोले- समय से पहले पूरा कर लेंगे लक्ष्य

फुलवारीशरीफ में बीजेपी के सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई.

फुलवारी शरीफ में सदस्यता अभियान

By

Published : Aug 10, 2019, 9:48 PM IST

पटना:बीजेपी इन दिनों पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है. आलाकमान से बीजेपी पटना ग्रमीण को एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसे पाटलिपुत्रा सासंद रामकृपाल यादव जल्द ही पूरा कर लेने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को पटना के फुलवारीशरीफ में कई जगहों पर अभियान चलाया गया. जहां लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव और राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने कमान संभाली.

रामकृपाल यादव

फुलवारीशरीफ में बीजेपी के सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर सांसद के आह्वान पर हर वर्ग के सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि

'बीजेपी को बताया दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी'
मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. जिसका संचालन देश के सबसे बड़े दो नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह के कुशल हाथों में है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े ताकि बीजेपी और मजबूत हो सके.

बीजेपी के नेताओं के बयान

कार्यकर्ता कर रहे हैं जी-तोड़ मेहनत
रामकृपाल यादव ने कहा कि पार्टी आलाकमान की तरफ से पूरे बिहार में 2 करोड़ और पटना ग्रामीण में 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसे हम निर्धारित समय पर पूरा कर लेंगें. कार्यकर्ता इसके लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन चला रही है. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव सभी सांसद अपने काम के बल पर ही जीत कर संसद जाएंगे.

सीपी ठाकुर

बोले डॉ. सीपी ठाकुर
फुलवारीशरीफ चौक पर भी सदस्यता अभियान चला रहे राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि पूरे देश मे 10 करोड़ नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना है. जिसकी शुरुआत 6 जुलाई को खुद पीएम मोदी ने की. उन्होंने कहा कि आलाकमान के आदेश का पालन पार्टी के हर कार्यकर्ता कर रहे हैं.जल्द ही टारगेट पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details