पटना: बिहार की राजधानी पटना में सियासी सरगर्मीधीरे-धीरे बढ़ने लगी है. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वैसे वैसे बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. अब राजनीतिक दलों के नेता पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर हमला (BJP poster attack on Nitish Kumar) करने में जुटे हैं. ऐसा ही एक नजारा भाजपा दफ्तर के बाहर दिखा. यहां एक पोस्टर लगाया गया है. इसमें नीतीश कुमार को अपराध का पर्याय बताया गया है और उनसे सवाल भी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जब फायदा मिला तो सब ठीक था, अब पार्टी कमजोर हो गई' - श्रवण कुमार
बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के लिए सीएम से किया है सवालःएक ओर महागठबंधन की ओर से रैली का ऐलान किया गया, तो दूसरी तरफ भाजपा ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पार्टी की ओर से पोस्टर वार छेड़ दिया गया. पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला किया गया.भाजपा दफ्तर के आगे पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टर लगाया गया है. इसमें नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला किया गया है. पोस्टर लिखा गया है कि क्राइम से कराह रहा बिहार, फिर भी मस्त है नीतीश-तेजस्वी सरकार. वहीं सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे जैसे वाक्य का भी इस्तेमाल किया गया है.
पोस्टर में सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर हमलाः जिस तरीके से बिहार के अंदर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. वैसी स्थिति में पोस्टर लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को एक ओर जहां बेनकाब करने की कोशिश की है. वहीं जवाब भी मांगा है. पोस्टर में बिहार में घटी बड़ी आपराधिक घटनाओं के हेडलाइन लिखकर यहां के हालात के बारे में दिखाने की कोशिश की गई है. गौरतलब हो कि पोस्टर वार के जरिए राजनीतिक दल बिहार के अंदर एक दूसरे को बेनकाब करने की कोशिश करते हैं. एक रणनीति के तहत भाजपा की ओर से भी पोस्टर वार शुरू किया गया और नीतीश कुमार को सीधे-सीधे केंद्र में रखकर निशाना बनाया गया.