नई दिल्ली/पटना:लोकसभा में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्र सरकार को बिहार की स्थिति से अवगत कराते हुए नए उद्योग स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड विभाजन के दौरान बिहार के सभी सरकारी उपक्रम झारखंड चले गए है. नतीजतन आज बिहार की 11 करोड़ की आबादी बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान है.
इसे भी पढ़ें:गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
11 करोड़ आबादी बेरोजगार
सांसद ने कहा कि बिहार-झारखंड विभाजन के दौरान बिहार के सभी सरकारी उपक्रम झारखंड चले गए. नतीजतन आज बिहार की 11 करोड़ की आबादी बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान है. बेरोजगारी और भुखमरी मिटाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है.