नई दिल्ली/बिहार:मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड (Muzaffarpur Cataract Incident) पर स्थानीय बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में जो घटना हुई है, उसके लिए मैं बहुत दुखी हूं. यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कई लोगों की आंख की रोशनी चली गई और कई लोगों का आंख निकालना पड़ा. मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इस तरह के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर बरसीं राबड़ी देवी, कहा- इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं, इस्तीफा दें स्वास्थ्य मंत्री
मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मानवीय आधार पर पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए. जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो. उन्होंने कहा कि कहां लापरवाही हुई है और कौन लोग शामिल हैं, किसकी गलती से ये सब कुछ हुआ है, इसकी जांच जारी है. जल्द सच सामने आ जाएगा. सभी गरीब लोग थे. इसलिए पीड़ितों के साथ न्याय होना चाहिए.