बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बताशा के लिए मंदिर तोड़ना कहां की बुद्धिमानी है', मुकेश सहनी को BJP ने दी नसीहत

बीजेपी ने मुकेश सहनी को नसीहत दी (BJP Gave Advice to Mukesh Sahani) है कि बोचहां में चुनाव लड़ने की जिद छोड़कर हमारे लिए काम करें. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP Spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि देर सवेर वो हमारे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

बीजेपी ने मुकेश सहनी को नसीहत दी
बीजेपी ने मुकेश सहनी को नसीहत दी

By

Published : Mar 22, 2022, 7:34 PM IST

पटना:बीजेपी नेबोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) में अपना अलग उम्मीदवार उतारने वाले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) से अपील की है कि वे जिद छोड़कर एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए प्रचार करें. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP Spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि बताशा के लिए मंदिर तोड़ना कहां की बुद्धिमानी है. एनडीए में उनका पूरा सम्मान है. चुनाव में हार के बावजूद बीजेपी ने उनको अपने कोटे से विधान परिषद भेजा और सरकार में मंत्री भी बनाया.

ये भी पढ़ें: 'मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रहा हूं, NDA में रहकर आगे भी संघर्ष करता रहूंगा'

एनडीए में सहनी का सम्मान: संजय टाइगर ने कहा कि पिछले चुनाव में वो महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आए थे. तब बीजेपी ने अपने कोटे की 11 सीट उनको दी थी. हालांकि दुर्भाग्य से वो खुद अपनी सीट पर चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें विधान पार्षद बनाया और अभी सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा लग रहा था कि बीजेपी का अगर उम्मीदवार नहीं होगा तो एनडीए के लिए सीट बचाना मुश्किल हो जाएगा. इसीलिए बीजेपी ने उस सीट पर अपना उम्मीदवार दिया लेकिन वीआईपी का वहां उम्मीदवार उतारना ठीक नहीं है.

बीजेपी के लिए प्रचार करें सहनी: बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुकेश सहनी देर सवेर बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमार के पक्ष में बोचहां में चुनाव प्रचार करेंगे. बताशा के लिए मंदिर तोड़ना कहां की बुद्धिमानी है, ये बात मुकेश सहनी को समझनी चाहिए. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष के लोग कहते है कि मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक को बीजेपी अपने साथ लाना चाहती है तो उन्होंने कहा को बीजेपी तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करती है.

"बोचहां सीट पर हमारा आकलन था कि एनडीए की जीत तभी होगी, जब भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी लड़ पाएगा. उनको (मुकेश सहनी) चाहिए कि बीजेपी के प्रत्याशी को सहयोग करें. चुनाव में जीतने के लिए मदद करें. बताशा के लिए मंदिर तोड़ना कहां की बुद्धिमानी है. एनडीए में मुकेश जी को पूरा सम्मान था, है और रहेगा. मुझे उम्मीद है कि देर सवेर वो हमारे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे"- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: RJD ने बोचहां उपचुनाव में किया जीत का दावा, कहा- 'BJP के धोखे से मुसाफिर पासवान की आत्मा भी होगी दुखी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details