पटना:आरजेडी के अधिवेशन में तेजप्रताप यादव की ओर से तेजस्वी यादव को 2020 में मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी पहले अपने घर के फाइट को खत्म कर ले, उसके बाद एनडीए को चुनौती देने की सोचे.
तेजप्रताप के बयान
राष्ट्रीय अधिवेशन में लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मुहर लगने के साथ ही पार्टी के नेताओं ने 2020 में मुस्तैदी से लग जाने का ऐलान किया. इसपर तेजप्रताप ने बयान दिया कि हर हाल में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके लिए जो भी करना हो करेंगे.
'पहले घर में फाइट खत्म करे आरजेडी'
तेज प्रताप के एलान पर बीजेपी प्रवक्ता नवल यादव ने कहा कि आरजेडी क्या एनडीए को चुनौती देगी. पहले आरजेडी अपने परिवार में तो फाइट खत्म कर लें. तब जाकर हमसे लड़ने की उम्मीद रखे. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में आरजेडी का हाल हुआ था. उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी हाल बुरा ही होगा.
तेजस्वी को सीएम बनाने की तैयारी
बता दें कि आरजेडी का संगठन चुनाव समाप्त हो चुका है और पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखने लगी है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जगदानंद सिंह को बैठाने के बाद पार्टी अब अगली रणनीति बनाने की तैयारी में जुट गई है. जिसमें तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के अभियान पर पार्टी काम करेगी.