बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

बिहार में कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए अनलॉक की प्रकिया शुरू कर दी गई है. सीएम नीतीश ने आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया है.

bihar
bihar

By

Published : Jun 8, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:54 PM IST

पटना:बिहार में लॉकडाउन खत्म हो गया है. लेकिन अभी कुछ पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया गया है. शाम सात बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक में पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33% आरक्षण, CM का एलान

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा- ''लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढ़ेंगी.''

मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा-"आनलाइन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है.''

स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार नहीं
इधर, जानकारी के अनुसार राज्य सरकार अभी स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार नहीं कर रही है. जुलाई तक शिक्षण संस्थानों को नहीं खोला जाएगा. जब तक कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से थम नहीं जाएगी तब तक सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने का रिस्क नहीं उठायेगी.

वीडियो....

कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 762 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 66 मामले सामने आए हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक बिहार में संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 7,13,879 हो गयी है, जिनमें से 700224 मरीज ठीक हो चुके हैं.

इसे भी पढे़ंःफ्री वैक्सीन देने के PM के फैसले का CM ने किया स्वागत, उपयोगी एवं सराहनीय फैसला बताया

बीते 24 घंटे में 43 मौत
पिछले 24 घंटे में 1,196 मरीज ठीक हुए हैं. इस अवधि में 43 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,424 हो गई है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 8,230 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.09 प्रतिशत है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details