पटना : शहरों की तुलना में राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय(PHQ) ने गांवों में पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. अक्सर देखने को मिलता है कि गांव में शादी विवाह या श्राद्ध क्रम में अधिक भीड़ उमड़ रही है. अब पुलिस कर्मियों को बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि में गांव पर फोकस रखने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें : पटना एम्स में कार्यरत डॉक्टर समेत 5 लोगों की कोरोना से मौत, 15 नए मरीजों की पुष्टि
सभी जिलों को एसपी को निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवाने और संक्रमण से बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा रहा है. साथ ही साथ यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का तीसरा चरण शहरों की तुलना में गांव में ज्यादा प्रभावशाली होगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.