पटना: पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा था. संक्रमण के मामले कम होने पर शिक्षा विभाग ने बिहार दिवस समारोह का आयोजन (Bihar Day celebration) करने का निर्णय लिया है. यह आयोजन पटना के गांधी मैदान में 22, 23 और 24 मार्च को होना है. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसकी शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. जिसमें शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिहार सरकार के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- आसन पर आए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, विपक्ष बोला- CM नीतीश मांगे मांफी तभी चलने देंगे सदन
बिहार दिवस मनाने की तैयारी: 22 से लेकर 24 मार्च तक चलने वाले बिहार दिवस समारोह में कई जाने माने कलाकार और विशिष्ट हस्तियां शामिल होंगी. इस बार जलजीवन हरियाली थीम (Jaljeevan Hariyali Theme) पर बिहार दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. पूरा शहर और विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों को 3 दिनों तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. बिहार दिवस पर बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. शराबबंदी और नशा मुक्ति की थीम और जल जीवन हरियाली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.