पटना:बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (Bihar Board of Open schooling and Examination) ने स्पष्ट किया है कि उसकी वेबसाइट अधिकृत वेबसाइट है. किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें. दरअसल बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी कि इस वेबसाइट के अलावा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना की अन्य कोई वेबसाइट नहीं है.
ये भी पढ़ें- पटना: BBOSE की परीक्षाएं शुरू, 10 दिन में परिणाण घोषित करने का दावा
बीबॉस बोर्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी: बोर्ट ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, बोर्ड की एक ही ऐसी दशा में किसी अन्य वेबसाइट पर बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना की कोई भी जानकारी अथवा परिणाम परीक्षा परिणाम स्वीकार या मान्य नहीं होंगे. बता दें कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड जिसे शार्ट में BBOSE भी कहा जाता है.
बोर्ड की है एकमात्र वेबसाइट: बता दें कि यह बोर्ड बिहार सरकार द्वारा एक मान्यता प्राप्त मुक्त बोर्ड है, जो CBOSE का भी सदस्य है. सरकार के निर्देश के अनुसार इसकी मान्यता हर जगह है. इसकी मान्यता उतनी ही है जितनी दूसरे सामान नहीं आया और बोर्ड की होती है. इस बोर्ड की स्थापना साल 2011 में की गई.
2011 में हुई बोर्ड की स्थापना: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है. यह बोर्ड यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंक, नीट, आईआईटी, एयर फोर्स, नेवी और अन्य कोई भी कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए मान्य है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की संयोजन के प्रभाव से विद्यालय स्तर पर मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के लिए बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की स्थापना की गई है.