पटना: पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र में हुए वीरेन्द्र हत्याकांड में फरार 4 अपराधियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाकर कुर्की जब्ती का आदेश ढोल बजाकर गांव वालों को सुनाया गया. पुलिस ने कहा है कि अगर इस हत्याकांड से जुड़े फरार चारों अपराधी सरेंडर करते हैं, तो उनका घर कुर्क होने से बच जाएगा. बता दें कि इश्तेहार चिपकाने का आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Nawada News: कुर्की जब्ती के डर से मुखिया पति सहित 6 आरोपियों ने किया सरेंडर
पुलिस ने चिपकाया कुर्की जब्ती का नोटिस: पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र की पुलिस दलबल के साथ सुधिया गांव पहुंची जहां अभियुक्त सुबोध पासवान के घर पर इश्तेहार चिपकाकर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश सुनाया. बता दें कि कुछ साल पहले 8 से 10 की संख्या में अपराधियों ने वीरेन्द्र कुमार की हत्या कर दी थी. तब से हो रही सुनवाई में 4 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने ये आदेश दिया है.
आरोपियों ने नहीं किया सरेंडर तो होगी कुर्की जब्ती: वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस ढोल-नगाड़े बजाकर मुनादी करवा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि अगर सुबोध पासवान और फरार अन्य अपराधी सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घरों को कुर्क कर लिया जाएगा. कुर्की जब्ती का निर्देश कोर्ट द्वारा जारी किया गया है.
''कुछ वर्ष पूर्व गौरीचक थाना क्षेत्र के सुधिया गांव में आठ-दस अपराधी मिलकर वीरेंद्र कुमार की हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे, जिसमें चार अभियुक्त अभी भी फरार थे, जिनके घर आज हम लोगों ने इश्तेहार चिपकाया है.''- कृष्णा कुमार, गौरीचक थाना प्रभारी