बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन-गण को समृद्ध और नए भारत को समर्थ बनाने वाला है ये बजट: अश्विनी चौबे

अश्विनी चौबे ने कहा कि मेक इन इंडिया और न्यू इंडिया की झलक इस बजट में देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसान महिलाओं सहित व्यापार-उद्योग सभी को समृद्ध बनाने वाला है.

अश्विनी चौबे

By

Published : Jul 5, 2019, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/पटना:शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह जन-गण को समृद्ध और नए भारत को समर्थ बनाने वाला बजट है. पीएम मोदी के विजन की झलक इस बजट में है. उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.

'बजट में मेक इन इंडिया और न्यू इंडिया की झलक'
अश्विनी चौबे ने कहा कि मेक इन इंडिया और न्यू इंडिया की झलक इस बजट में देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसान महिलाओं सहित व्यापार-उद्योग सभी को समृद्ध बनाने वाला बजट है. इस बजट से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और युवाओं को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बजट से सभी तबके को फायदा हो, उसको देखकर ही यह बजट लाया गया है.

अश्विनी चौबे से खास बातचीत

'उठाए गए हैं अहम कदम'
अश्विनी चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से इस क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए बहुत कुछ है. साथ ही किसानों के कल्याण के लिए भी अहम कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी यह बजट लाभदायक साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details