पटना: विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 6 जिले की 7 योजनाओं के लिए 106.30 करोड रुपए की मंजूरी दी है. स्वीकृत योजना के तहत लगभग 83 किलोमीटर लंबी सड़कों का विकास किया जाएगा. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इसकी जानकारी दी है. वहीं इस स्वीकृति के बाद जिले के लोगों में खुशी का माहौल है.
- लखीसराय में एनएच 333 के लिए 19.96 करोड़ की मंजूरी
- नालंदा में एनएच 33 के लिए 25.25 करोड़ की मंजूरी
- मुंगेर जिले में धमड़ी मोड़ से असरगंज रोड के लिए 9.54 करोड़ की मंजूरी
- समस्तीपुर जिले में कोठिया गांधी चौक से बंगरा घाट के लिए 16.86 करोड़ की मंजूरी
- दरभंगा जिले की जो योजनाओं के लिए 29.64 करोड़ की मंजूरी
- मुजफ्फरपुर जिले में लक्ष्मी चौक से दादर चौक रोड के लिए 5.08 करोड़ की मंजूरी