पटना: प्याज की कीमत शतकीय पारी खेल चुकी है. आम लोगों के किचन से प्याज नदारद है. प्याज की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण स्थापित करने में बिहार सरकार नाकामयाब साबित हुई है. वहीं, बीजेपी के नेता अब लोगों को कम प्याज खाने की नसीहत दे रहे हैं.
प्राकृतिक आपदा की वजह से महंगा हुआ प्याज
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की वजह से प्याज की कीमत बढ़ गई है, इसलिए लोग प्याज कम खाएं. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बिना प्याज-लहसुन खाए रहते हैं. कुछ दिनों में प्याज की कीमत कम हो जाएगी. वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं.