बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगाई पर BJP प्रदेश उपाध्यक्ष का बेतुका बयान- बिना प्याज खाए भी लोग रह सकते हैं जिंदा

मदन सहनी का कहना है कि हम जमाखोरी पर नजर रखे हुए हैं. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा.

anil sharma statement on increasing price of onion
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा

By

Published : Nov 30, 2019, 7:29 PM IST

पटना: प्याज की कीमत शतकीय पारी खेल चुकी है. आम लोगों के किचन से प्याज नदारद है. प्याज की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण स्थापित करने में बिहार सरकार नाकामयाब साबित हुई है. वहीं, बीजेपी के नेता अब लोगों को कम प्याज खाने की नसीहत दे रहे हैं.

प्राकृतिक आपदा की वजह से महंगा हुआ प्याज
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की वजह से प्याज की कीमत बढ़ गई है, इसलिए लोग प्याज कम खाएं. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बिना प्याज-लहसुन खाए रहते हैं. कुछ दिनों में प्याज की कीमत कम हो जाएगी. वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा का बयान

ये भी पढ़ें: पटना कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह की हत्या की रची गई थी साजिश'

बिस्कोमान में 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा था प्याज
मदन सहनी का कहना है कि हम जमाखोरी पर नजर रखे हुए हैं. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा. बता दें कि पटना में लोगों को राहत देने के लिए बिस्कोमान की तरफ से 35 रुपये प्रति किलो के दर से प्याज बेचा जा रहा था. बिस्कोमान ने प्याज बेचने के लिए 30 काउंटर बनाए थे. इसके बावजूद प्याज खरीदने के लिए पटनावासियों की काफी लंबी लाइनें लगी थी. लेकिन उस पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details