दिल्ली में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे बिहार कांग्रेस के नेता पटना:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक बुलाई है. गुरुवार कोबिहार कांग्रेस के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली बुलाए जाने वाले नेताओं की संख्या 30 से अधिक है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और कई पूर्व सांसद भी शामिल हैं. बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर के रणनीति तैयार होगी.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Prasad Singh: 'कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.. मंत्रिमंडल हो या बोर्ड-आयोग, मिलेगी उचित भागीदारी'
"लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जी ने 30-32 सीनियर नेताओं को बुलाया है. जहां तक सीटों की दावेदारी का सवाल है तो बिहार कांग्रेस की ओर से कोई दावा नहीं किया जा रहा है. हाईकमान जो भी जिम्मेदारी देगा, उस पर हमलोग मिलकर काम करेंगे. बाकी दिल्ली से लौटने के बार में विस्तार से जानकारी दे पाएंगे "- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष ने क्या बोला?:इस बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें बस इतनी जानकारी है कि गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी की प्रदेश स्तर की समीक्षात्मक बैठक बुलाई है. बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. उनके साथ-साथ कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं को बुलाया गया है. बैठक से लौटने के बाद बताएंगे कि किन रणनीतियों पर चर्चा हुई है.
सीटों की दावेदारी पर नेतृत्व करेगा फैसला:कितनी सीटों पर बिहार प्रदेश कांग्रेस की दावेदारी है? इस सवाल पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो भी बातें होंगी, वह बैठक के बाद ही बताई जाएगी. लोकसभा चुनाव में सीटों की संख्या को लेकर उनकी कोई दावेदारी नहीं है. आलाकमान जो भी तय करेगा और जितनी सीटों पर पार्टी को चुनाव लड़ने का निर्देश मिलेगा, उस पर हमलोग मजबूती से तैयारी करेंगे.
'भाजपा के के अधिनायक वाद के खिलाफ लड़ेंगे': वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि भाजपा के अधिनायक वाद के खिलाफ जो अभियान और जद्दोजहद देश भर में चल रहा है, उसका केंद्र बिंदु दिल्ली ही है. इस अभियान की शुरुआत बहुत पहले हो चुकी है. अब राज्यवार कांग्रेस पार्टी अपने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड के बाद बिहार के नेताओं को बैठक में बुलाया गया है. उद्देश्य यह है कि संगठनात्मक तरीके से मजबूती और पूरी तैयारी के साथ कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता 2024 की चुनौतियों को सामना करेंगे.