बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन शुरू

पटना एयरपोर्ट से शुक्रवार की सुबह 9 बजे से विमानों का परिचालन शुरू (aircraft start operating) हो गया है. एयरपोर्ट निदेशक ने यह जानकारी दी है.

विमानों का परिचालन शुरू
विमानों का परिचालन शुरू

By

Published : May 28, 2021, 11:01 AM IST

पटना: सुबह 9 बजे से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से विमानों का परिचालन शुरू हो गया है. बता दें कि यास चक्रवात की वजह से गुरुवार की शाम 6:30 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें :पटनाः अगले 24 घंटों में ठनका गिरने की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

सुबह 9 बजे से परिचालन शुरू
दरअसल, यास चक्रवात तूफान (Yaas Cyclone) को लेकर गुरुवार को 33 जोड़ी उड़ाने रद्द कर दी गयी थीं. इसमें कोलकाता, भुवनेश्वर और झासुगोड़ा से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था.

अब एयरपोर्ट निदेशक भूपेश चन्द्र नेगी ने बताया कि आज सुबह 9 बजे से पटना एयरपोर्ट को खोल दिया गया है. अब विमानों का परिचालन होगा.

इसे भी पढ़ें :यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी

हवा की रफ्तार कम होने के बाद परिचालन शुरू
फिलहाल अभी भी राजधानी पटना में मूसलाधार बारिशहो रही है लेकिन हवा की रफ्तार कम है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू किया गया है. अब देखना होगा कि आज एयरपोर्ट से कितने विमानों का परिचालन हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details