बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ओवैसी पर हमले की जांच की मांगः राज्यपाल फागु चौहान से मिला AIMIM का प्रतिनिधिमंडल

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात की. उन्होंने उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुई फायरिंग के मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. पढ़ें रिपोर्ट...

राज्यपाल से मिले एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष
राज्यपाल से मिले एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Feb 4, 2022, 11:08 PM IST

पटनाः एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के नेतृत्व में 4 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल फागु चौहान से राजभवन जाकर मुलाकात (Akhtarul Iman Meet Governor Phagu Chauhan) की. उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुई फायरिंग के मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की उन्होंने मांग की. अख्तरुल इमान के नेतृत्व में एआईएमआईएम का शिष्टमंडल राज्यपाल को इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा.

यह भी पढ़ें-AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मिली 'Z' श्रेणी की सुरक्षा

आपको बताएं कि गुरुवार की शाम को उत्तर प्रदेश चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग (owaisi vehicle attacked) हुई थी. उन्होंने दावा किया कि जब वे उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, उस वक्त किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं.

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को AIMIM प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो द्वारा 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा (Asaduddin Owaisi gets 'Z' category security by CRPF) तत्काल प्रभाव से प्रदान की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे CRPF कमांडो तैनात रहेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी ने लोक सभा में मेरठ में उनकी गाड़ी पर हुई फायरिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही Z कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि वे घुटन की जिंदगी जीना नहीं चाहते. ओवैसी ने कहा कि युवाओं को कट्टरपंथी क्यों बनाया जा रहा है, इस पर विचार किया जाना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details