पटनाः एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के नेतृत्व में 4 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल फागु चौहान से राजभवन जाकर मुलाकात (Akhtarul Iman Meet Governor Phagu Chauhan) की. उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुई फायरिंग के मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की उन्होंने मांग की. अख्तरुल इमान के नेतृत्व में एआईएमआईएम का शिष्टमंडल राज्यपाल को इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा.
यह भी पढ़ें-AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मिली 'Z' श्रेणी की सुरक्षा
आपको बताएं कि गुरुवार की शाम को उत्तर प्रदेश चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग (owaisi vehicle attacked) हुई थी. उन्होंने दावा किया कि जब वे उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, उस वक्त किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं.