पटना:पुनपुन में ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. यहां पर खेतों में सरकारी रोक के बावजूद पराली जलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रखंड के पिपरा थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव में खेत में कई किसानपराली जला रहे थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद पुनपुन प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने संज्ञान लेते हुए एक टीम बनाकर कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़े:अब 31 मई तक बैंकों में 2 बजे तक होगा कामकाज, कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया फैसला
गौरतलब है कि खेतों में पराली जलाने से ना केवल खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता एवं उर्वरता की शक्ति क्षीण होती है. बल्कि वातावरण में प्रदूषण का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में सरकार ने खेतों में पराली जलाने वाले किसानों को जागरूक करने एवं इस पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करने के भी सख्त हिदायत दे रखी है. बावजूद इसके मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में खेतों में किसान पराली जला रहे थे. पुनपुन प्रखंड के कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार कृषि समन्वयक पुरुषोत्तम कुमार एवं किसान सलाहकार अनंत प्रकाश द्वारा विभिन्न गांव में जागरूकता के साथ-साथ जांच करवायी जा रही है.
इसे भी पढ़े: तौकते चक्रवात से अबतक 8 मौतें, मुंबई में भारी बारिश
'खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें 3 महीने तक सरकार की सभी कृषि योजनाओं से वंचित किया जाएगा. लगातार पुनपुन प्रखंड के किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है'- नवीन कुमार, कृषि पदाधिकारी, पुनपुन प्रखंड