पटना:पटना से सटे बिहटा प्रखंड के इब्राहिमपुर गांव में अपने ननिहाल में आया सात साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चा पेट दर्द और सीने में बीमारी से परेशान था और उसका पिछले दो महीने से इलाज चल रहा था. बच्चे का ऑपरेशन भी होने वाला था, जिसे लेकर डॉक्टर ने उसकी जांच की. इस जांच में बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
बच्चे का घर बिक्रम प्रखंड के मोहनचक गांव में है. हालांकि बच्चा और उसके माता-पिता पिछले दो महीने से इब्राहिमपुर में ही रह कर बच्चे का इलाज करवा रहे थे. वहीं सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे के ननिहाल में रह रहे उसके परिवार के तमाम लोगों का सैंपल लिया. साथ ही सभी लोगों को गांव से अलग कर क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
इसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि बिहटा में 7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बच्चे के संपर्क में आये 27 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इन सभी 27 लोगों को गांव से अलग ईएसआई अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक गांव सील नहीं किया है. लेकिन गांव के सभी लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बिहटा बिहार में 3276 मरीज
बता दें कि पटना जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 234 पहुंच चुकी है. वहीं पूरे बिहार में मरीजों की संख्या 3276 हो चुकी है. जबकि 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है.