पटना: एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन फेज 3 के लिए हर दिन पटना प्रमंडल के जिलों से वॉलिंटियर से आ रहे हैं. लेकिन ट्रायल मुहिम का हिस्सा बनने के लिए लोगों में होड़ लगी है. वहीं पटना प्रमंडल में 5 दिनों में 197 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है.
"सोमवार को पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पटना एम्स में आकर कुल 68 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है. इनमें से सबसे अधिक सोमवार को 60 वॉलिंटियर्स रोहतास जिले से ट्रायल डोज लेने पहुंचे. जिनमें जांच उपरांत 40 लोगों को ट्रायल डोज दिया गया. वहीं भोजपुर, बक्सर के तीन-तीन, कैमूर के पांच, नालंदा के सात और पटना के चार वॉलिंटियर्स को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज दिया गया"- संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त