बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल से 65 लाख रुपये की चोरी, महंगे सामान भी गायब

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल में चोरी की गई (Theft In Omega Garden Banquet Hall) है. बताया जाता है कि लाखों रुपये कैश के साथ कई महंगे ज्वेलरी की चोरी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना के ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल
पटना के ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल

By

Published : Dec 13, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 2:19 PM IST

पटना ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल में चोरी

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में लाखों रुपये कैश औरगहने की चोरी (Theft cash And jewellary In Patna) की गई है.सगुना-खगौल सड़क पर स्थित ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल से चोरों ने 65 लाख रुपये कैश के साथ 30 लाख रुपए के ज्वेलरी जैसे महंगे सामानों पर हाथ साफ कर दिया है. तभी वैक्वेट हॉल में अपने बड़े भाई की रिसेप्शन में आए अभिषेक उत्सव ने पुलिस को जानकारी दी कि हॉल के एक सुरक्षित कमरे में रखे हुए पीले बोरे के सारे गहने और उपहार में मिले 30 लाख रुपये कैश लेकर चोर फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें:बिहार STF को बड़ी कामयाबी: 5 किलो सोना और 100KG चांदी लूट का आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

पटना में वैक्वेंट हॉल में लाखों की चोरी: दरअसल यह मामला पटना खगौल सड़क पर स्थित ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल का है. जहां एक रिशेप्सन समारोह से लडकी पक्ष को नाश्ता देने के बहाने बोरे में रखे 35 लाख रुपए नगद और 30 लाख रुपए के दुल्हन के गहने को चोरी कर लिया गया है. बताया जाता है कि बीते रविवार की रात में मैरेज हॉल में वर-वधू स्वागत समारोह चल रहा था. जिसमें वधु को काफी लोगों के द्वारा उपहार दिए गए थे. जिसके बाद परिजनों ने वधू को मिले हुए सारे उपहार और कैश में मिले करीब 35 लाख रुपए को हॉल के एक सुरक्षित कमरे में पीले बोरे में रख दिया था. तभी रिसेप्शन समारोह में बाहर से आए एक शातिर चोर ने वधू पक्ष के लिए नाश्ता का पैकेट देने के बहाने उपहार के पीले बोरे को लेकर मौके से फरार हो गया. इस वारदात की जानकारी सामने आई तो रिसेप्शन के माहौल में हडकंप मच गया. चोर की तस्वीर वैंक्वेंट हॉल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध ताराचक निवासी अभिषेक उत्सव ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

पीड़ित ने किया मामला दर्ज: इस प्राथमिकी में अभिषेक उत्सव ने बताया कि मेरे भाई अमित उत्सव की शादी नयाटोला निवासी सुरेंद्र कुमार की पुत्री रितू राज से 7 दिसंबर को हुआ था और रविवार की रात मैरेज हॉल में रिसेप्शन था. उन्होंने बताया कि रिसेप्शन में मिले नगद उपहार 30 लाख रुपए के साथ ही सोने के करीब 35 लाख के जेवरात सुरक्षित कमरे में पीले रंग के बोरे में रखा हुआ था. इस हॉल के सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक अज्ञात युवक उपहार रखे हुए पीले बोरे को लेकर दरवाजा से निकल रहा है. जिसपर हॉल के गार्ड और अन्य लोगों ने पूछताछ किया तब चोर ने कहा कि लडकी पक्ष के लिए नाश्ता का पैकेट ले जा रहे है. उसके वहां से निकलने के थोडी देर बाद ही मैरेज हॉल के कमरे में देखने पर पता चला कि उपहार में नगद और जेवरात वाले पीला बोरा गायब है. जब रिसेप्शन के लिए गए वीडियो कैमरे को खंगाला गया तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीला रंग का बोरा ले जाते तस्वीर कैद हुआ है. अभिषेक ने बताया कि वह अज्ञात व्यक्ति न वर और न ही वधू पक्ष की ओर आया था. दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी में कैद चोर के तस्वीर का उपयोग गिरफ्तारी करने के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: वैशाली में चोरी के आरोपी को लोगों ने बनाया फुटबॉल, पिटाई के बाद करवाई उठक बैठक

Last Updated : Dec 13, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details