बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव अंबेडकर की मनायी गई 63वीं पुण्यतिथि, लोगों ने उनके कामों को किया याद

भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बाबा साहेब अंबेडकर ने 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. 6 दिसंबर के दिन 'परिनिर्वाण दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

patna
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि

By

Published : Dec 6, 2019, 11:48 PM IST

पटना/मोतिहारी/ सारण: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. पार्टी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि आज जब लगातार संविधान के प्रावधानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में भीमराव अंबेडकर हमारे लिए काफी प्रासंगिक हो गए हैं.

मोतिहारी में भी मनायी गई पुण्यतिथि
मोतिहारी में भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि दिवस को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही वक्ताओं ने अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के लोगों को संगठित होकर शिक्षा के प्रति जागरुक होने का आह्वाहन किया. वहीं, कार्यक्रम के बाद एक भोज का भी आयोजन किया गया.

सारण में प्रतिमा का किया गया अनावरण

सारण में प्रतिमा का किया गया अनावरण
डॉ. भीमराव अंबेडकर के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सदर प्रखंड के चनचौरा रामकोलवा चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया. संयुक्त रूप से जिला परिषद के अभियंता डीएन दत्ता, छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राम राज राम, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, इंजिनियर संजय राय, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार राय ने किया.

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि

कार्यक्रम के अध्यक्ष सह अधिवक्ता रामराज राम ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों गांवों से अम्बेडकर के अनुयायियों ने हजारों की संख्या में जय भीम के नारे लगाए. साथ ही रैली निकालकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर दलित, पिछड़े, महिलाओं, मजदूरों के मशीहा थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details