पटना:जिले में फैलेकोरोना संक्रमण के कारण नगर में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर दिन-प्रतिदिन बेकाबू होती जा रही है. संक्रमण को रोकने के लिए अब तक प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 45 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें :सारण: बनियापुर में बनाए गए सात नए कंटेनमेंट जोन
17 जगहों को एक्टिव जोन घोषित किया गया
शहर में 45 कंटेनमेंट जोन के अलावा 17 जगहों को एक्टिव जोन घोषित किया गया है. जहां पर आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं.
शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1200
उन्होंने बताया कि प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1200 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि 732 लोग कोरोना पॉजिटिव एक्टिव पाये गये हैं. डीसीएलआर रवि राकेश ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया.
प्रखंड के नोडल पदाधिकारी कमल रंजन ने बताया कि नगर में 45 कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये हैं. जिसमें आर्य समाज रोड, रंजन पथ, गोला रोड, पुलिस कॉलोनी, रूकनपुरा, विजय विहार कॉलोनी, ललिता रेजीडेंसी, मंजू विहार समेत आदि कॉलोनियां शामिल हैं.
जबकि नगर में 17 एक्टिव जोन घोषित बनाये गये हैं. जिसमें जजेज कॉलोनी, मंगलम विहार कॉलोनी, उर्जा नगर, लेखा नगर, कश्यप ग्रीन सिटी समेत अन्य कॉलोनी और अपार्टमेंट शामिल हैं.