बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब माफियाओं से मिलीभगत साबित होने पर IG ने दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त

राजधानी पटना के इन तीनों पुलिसकर्मियों पर शराब माफियाओं का साथ देने और रुपये लेकर उन्हें छोड़ने का आरोप था.

आईजी संजय सिंह
आईजी संजय सिंह

By

Published : Jun 3, 2020, 7:38 AM IST

पटना: राजधानी में तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां ड्यूटी पर तैनात 3 अफसरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. ये कार्रवाई सेंट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह ने की है. जिसमें एक दारोगा और दो एएसआई की बर्खास्तगी हुई है. सभी बेउर थाना में तैनात थे.

शराब माफियाओं को छोड़ने का आरोप
दरअसल एक मामले में बेउर थाना में सब इंस्पेक्टर पद पर बैठे विशम्भर प्रसाद और सुनील कुमार पर पिछले साल 2019 में शराब माफिया का साथ देने का आरोप लगा था. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने रुपये लेकर अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए शराब माफिया को थाना से ही छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ेंःबिहार: लॉकडाउन के दौरान काटा गया 20.66 करोड़ का फाइन, 86 हजार वाहन सीज

शराब माफियाओं का साथ देने का आरोप
वहीं, बेउर थाना में ही पोस्टेड एएसआई श्रवण कुमार के ऊपर 2017 में शराब माफियाओं के साथ मिलकर अवैध तरीके से देशी शराब बनवाने और उसे बेचने का आरोप लगा था.

जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों की मामले में संलिप्तता सामने आते ही सेंट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह ने सभी को बर्खास्त कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details