पटना: बिहार सरकार के कोरोना पाबंदियां हटाए जाने के बाद से सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. शादी के लिए मैरेज हॉल की बुकिंग के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषणों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. इस बीच सोने-चांदी के भाव (Gold And Silver Rate In Bihar) में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. 23 फरवरी को पटना में 24 कैरेट सोना 50 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46 हजार 700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 63 हजार रुपये प्रति किलो है.
यह भी पढ़ें -Gold Silver Price Today: बिहार में सोने-चांदी के आभूषणों की बढ़ी डिमांड, जानिये आज क्या है भाव
शादियों के सीजन के बीच एक बार फिर से सर्राफा बाजार गुलजार होने लगा है. कारोबारी शादी विवाह के सीजन की तैयारी बहुत पहले से ही करते हैं. शादी-विवाह के लिए खरीदारी के कारण सोने-चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ गई है. ऐसे में सोना कारोबारियों का कारोबार अच्छा होने का भी उम्मीद है. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना के कारण लगीं पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है, अब सरार्फा बाजार में लगभग सभी दुकानें खुलने लगी हैं.