पटना: पूरे देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में भी हर दिन इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में गुरुवार को 215 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि विगत 24 घंटे में 374 लोगों ने इस महामारी को मात दी है.
कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
बिहार में 215 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 8488 हो गई है. जिनमें से 6480 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1951 रह गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 58 हो गई है.
31 जिलों से मिले 215 पॉजिटिव
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पटना समेत 31 जिले से 215 पॉजिटिव केस मिले हैं. स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक पटना से 15, अरवल से एक, औरंगाबाद से छह, बांका से एक, बक्सर से 5, दरभंगा से 9, पूर्वी चंपारण से 7, गोपालगंज से 5, जमुई से 6, जहानाबाद से 2, मधेपुरा से 6, मुजफ्फरपुर से 28, नवादा से 11, रोहतास से 6, सहरसा से 3, समस्तीपुर से 6, सिवान से 9, सुपौल से 11, वैशाली से एक और पश्चिम चंपारण से 13 पॉजिटिव केस मिले हैं.
इसके अलावा बेगूसराय से 10, भागलपुर से 7, भोजपुर से एक, कटिहार से 2, खगड़िया से एक, किशनगंज से 3, लखीसराय से 11, मधुबनी से 6, मुंगेर से एक, पूर्णिया से 14, सारण से एक और शेखपुरा से भी एक पॉजिटिव केस मिले हैं.
अब तक 1.81 लाख से अधिक जांच
लोकेश कुमार ने बताया कि छह मार्च से 25 जून के बीच प्रदेश में 181737 सैंपल की जांच में अब तक 8488 पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमितों में से अब तक 76.34 प्रतिशत ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मामले 1951 रह गए हैं.