पटना:दानापुर पुलिस ने गोल रोड रंजन पथ स्थित एक खटाल में छापेमारी कर 167 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराज्यीय बाजार में 15 लाख रुपये आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है.
ये भी पढ़ें- पटना: RJD ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की नई कमेटी का किया गठन, कई नए चेहरे शामिल
बता दें कि ये कार्रवाई पुलिस ने दानापुर खुफिया विभाग की ओर से दी गई गुप्त सूचना के आधार पर की. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि रविवार की सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक ब्राउन शुगर बिक्री करता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई.
पूछताछ के बाद भेजा जेल
छापेमारी के दौरान सुरेंद्र शर्मा उर्फ पिंकू सिंह के पॉकेट से एक पॉलिथीन में दो पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया गया. वहीं, मुकेश कुमार सिंह के पॉकेट से 3 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसका वजन करीब 167 ग्राम है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान अंतरराज्यीय गिरोहके सुरेंद्र शर्मा उर्फ पिंकु कुमार सिंह और मुकेश कुमार सिंह के रूप में किया गया है. गिरफ्तार मुकेश और पिंकू को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
स्वीकार की संलिप्तता
वहीं, गिरफ्तार पिंकू और मुकेश ने ब्राउन शुगर बिक्री करने की बात स्वीकार की. साथ ही दोनों ने बताया कि वो सगुना मोड़ निवासी मनोज पाल उर्फ चकवा के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की बिक्री करता था.